Pakistan was shaken by the strong tremors of of 5.9 magnitude earthquake
File Photo

    Loading

    नई दिल्लीः देश में लगातार भूंकप के झटके आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आज सुबह-सुबह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के इलाकों में जोरदार भूकंप का झटका आय है। भूकंप का झटका करीब सुबह 5.57 बजे 5.0 रिएक्टर तीव्रता का था। खबर के अनुसार, पोर्ट ब्लेयर से करीब 215 किलोमीटर दूर ईएसई (ESE) में फिर यह झटका महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि, इससे पहले सुबह 2.54 बजे पोर्टब्लेयर से 244 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भी 4.4 तीव्रता का झटका आया था।

    गौरतलब है कि, इसके पहले बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा, बंगाल की खाड़ी में स्थित भारतीय द्वीर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके आएं थें। इन भूकंपो के झटके नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार तीव्रता 4.4 और 3.2 रिएक्टर दर्ज की गई थी।

    आपको बता दें इसके अलावा एनसीएस (NCS) की माने तो इस द्वीप पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। लगातार आ रहे इस भूकंप के झटकों से लोग डरे हुएं हैं। पोर्टब्लेयर के 261 किमी के एरिया में 1.48 बजे 1.48 रिएक्टर, पोर्टब्लेयर 244 किमी दक्षिण पूर्व में 2.34 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप, 2.13 बजे 4.4 मीटर कैंपबेल खाड़ी के 251 किमी एनएनई में भूकंप के झटके आएं थें।  देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए किसी भी आपदा से निपटने के लिए शासन-प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है।