Sushant Death Case: Actress Kangana Ranaut tweets on Sushant Singh Rajput's AIIMS report, asks 3 questions

Loading

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर AIIMS पैनल की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट में सुशांत की हत्या की थ्योरी को रूल आउट कर दिया गया है जिसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया है और तीन सवाल उठाए हैं।  

कंगना ने अपने पहले ट्वीट कर लिखा है, “कोई युवा और असाधारण व्यक्ति बस एक दिन जागते हैं और खुद को मार लेते हैं। सुशांत ने कहा था कि उसे बुली किया जा रहा है, उसकी जान को खतरा है। उसने कहा था कि मूवी माफिया ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया और उसे परेशान किया जा रहा है, उस पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रभावित किया जा रहा था। #AIIMS”

कंगना के सवाल

अपने दूसरे ट्वीट में कंगन ने एक-एक कर तीन सवाल उठाए हैं और कहा है कि हमें कुछ सवालों के जवाब चाहिए।

1- SSR ने बार-बार बड़े प्रोडक्शन हाउस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। ये कौन लोग हैं जिन्होंने उसके खिलाफ साजिश रची?

2 – मीडिया ने उसके बलात्कारी होने की झूठी खबर क्यों फैलाई?

3 – महेश भट्ट अपना मनोविश्लेषण क्यों कर रहे थे? 

 

AIIMS ने हत्या की थ्योरी की ख़ारिज

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में AIIMS के डॉक्टरों के पैनल ने सीबीआई को अपनी राय देते हुए कहा है कि सुशांत की हत्या के सबुत नहीं मिले हैं। अब सीबीआई (CBI) इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर अपनी आगे की जांच करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर्स के पैनल ने उन तमाम थ्योरी को खारिज कर दिया है जिनमें सुशांत को ज़हर या फिर गला दबाकर मारने कि बातें कि गईं थीं।