Agniveer

    Loading

    नई दिल्ली: इसी साल 3,000 अग्निवीर वायु को भारतीय एयर फोर्स में किया शामिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि कर दी गई वहीं महिला अग्निवीरों को भी मौका दिया जाएगा। इसके लिए अगले साल की तैयारी की गई है।  

    वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने कहा कि अग्नीपथ योजना के तहत ‘एयर वॉरियर’ की भर्तियों को सुव्यवस्थित कर दिया गया है। और इस साल दिसंबर में 3,000 अग्निवीर वायु को भारतीय एयर फोर्स में शामिल किया जाएगा… महिला अग्निवीरों की भर्ती की योजना अगले साल के लिए बनाई है।

     भर्ती में मिले फर्जी प्रमाण पत्र 

    भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में पहली ही बार में एक गलती ने आगरा और अलीगढ़ मंडल के 211 युवाओं को फर्जी प्रमाण पत्र मामले में भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। कई युवाओं ने भर्ती के दौरान स्टेरायड का भी इस्तेमाल करते हुए पकड़े गये। बाद में इन सभी को रैली से बाहर कर दिया गया है। अब यह कभी भती रैली में शामिल नहीं हो सकेंगे। इनके आधार कार्ड, नाम, पिता का नाम सहित अन्य जानकारियां सेना ने एकत्रित कर ली हैं।