modi

Loading

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विश्व शेर दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को एशियाई शेरों (Asian Lion) का घर होने पर गर्व है और पिछले कुछ वर्षों में उनकी संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विश्व शेर दिवस राजसी शेरों का जश्न मनाने का अवसर है जो अपनी ताकत और भव्यता से हमारे दिलों को मोहित करते हैं। भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व है और पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की आबादी में लगातार वृद्धि हुई है। मैं शेरों के आवास की रक्षा की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करता हूं। हम उनकी रक्षा करते रहें, यह सुनिश्चित करें कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए फलते-फूलते रहें।”

विश्व शेर दिवस का उद्देश्य शेरों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। यह दिवस शेरों के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष विश्‍वभर में 10 अगस्‍त को मनाया जाता है। भारत में पिछले कुछ वर्षों में शेरों की आबादी में लगातार वृद्धि हुई है।