PHOTO- @KoodapuzhaSree
PHOTO- @KoodapuzhaSree

Loading

पठानमथिट्टा: केरल (Kerala) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सबरीमाला मंदिर (Sabarimala temple) से लौट रही श्रद्धालुओं एक बस खाई में गिर गई। जिसमें 60 लोग घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।  पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालु तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सबरीमाला मंदिर से भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) के दर्शन कर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार बस केरल के पठानमथिट्टा जिले (Pathanamthitta district) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 60 लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। बस में नौ बच्चों सहित कम से कम 64 लोग सवार थे। बताया जा रहा है सभी तीर्थयात्री तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले के हैं। पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्रियों में से 60 घायल हो गए।