haldia-fire

Loading

कोलकाता: 20 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हल्दिया के दुर्गा चौक इलाके में कई दुकानें देर रात करीब दो बजे लगी आग की चपेट में आ गईं। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मिली खबर के अनुसार हल्दिया के सुपरमार्केट इलाके में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास की दुकानों में भी आग लगने का खतरा बना रहा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने के कारण लगभग 10 दुकान नष्ट हो गईं। कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।” आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास की दुकानों में भी आग लगने का खतरा बना रहा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।