Arvind Kejriwal
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कश्मीरी पंडित की हत्या को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि, कुछ दिन पहले कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई। हमारी सेना ने 24 घंटो के अंदर 2 आतंकवादी को ढूंढकर मार गिराया। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर कश्मीरी पंडित की हत्या की थी। 

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि, ‘कुछ दिन पहले कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई। हमारी सेना ने 24 घंटो के अंदर 2 आतंकवादी को ढूंढकर मार गिराया पर आज पूरा देश इस बात से चिंतित है कि कश्मीर में आज भी कश्मीरी पंडित सुरक्षित क्यों नहीं है?’

    आतंकियों को बख्शेगा नहीं भारत

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘मेरी सरकार से गुजारिश है कि कश्मीरी पंडितो को वापस कश्मीर में बसाने के लिए जो भी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़े, जितना भी खर्च हो वो किया जाए। उन्होंने आतंकियों के चेताते हुए कहा कि, आतंकी समझ ले कि अगर उन्होंने कश्मीरी पंडितों की तरफ गलत इरादे से देखा भी तो उन्हें भारत बख्शेगा नहीं।’

    सेना ने 24 घंटे में आतंकियों को किया था ढेर 

    गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर कश्मीरी पंडित की हत्या की थी। वहीं, सेना ने 24 घंटे के भीतर दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। जबकि दूसरी तरफ, कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या को लेकर जम्मू से कश्मीर तक विरोध प्रदर्शन हुए। हालत बिगड़ने पर भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले भी दागे थे।