Image: Google
Image: Google

Loading

टेलिकॉम कंपनी Airtel आए दिन अपने यूज़र्स के लिए एक से एक शानदार प्लान और ऑफर्स लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे में कंपनी एक और नई सर्विस लेकर आई है, यह नई सर्विस एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड (Xstream Fiber Broadband) है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को शानदार 1 Gbps की स्पीड मिलेगी, साथ ही अनलिमिटेड डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम एंड्रायड 4K टीवी बॉक्स और कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

इस नए ब्रॉडबैंड में 499, 799, 999, 1499 और 3999 रुपये वाले प्लान पेश किए गए हैं। जिसमें 499 रुपये वाले पैक में 40Mbps इंटरनेट स्पीड मिलेगी, जबकि 799 रुपये वाले प्लान में 100Mbps स्पीड दी जाएगी। वहीं 999 रुपये वाले प्लान में 200Mbps की स्पीड दी जाएगी, साथ ही 1499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 300Mbps स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 3,999 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को 1Gbps की शानदार स्पीड दी जाएगी। 

इन प्लान्स की खास बात है कि यूज़र्स को इसमें अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल एक्सट्रीम 4K टीवी बॉक्स दिया जाएगा। साथ ही ग्राहकों को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। वहीं जो भी ग्राहक कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन लेते हैं, उन्हें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए इस प्लान में 1000 से ज़्यादा फिल्में, शो, ओटीटी ऐप्स और स्टूडियो की सीरीज़ भी दिया जाएगा। 

ग्राहकों को 3,999 रुपये और 1,499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और Zee5 की सर्विस भी साथ मिलेगी। वहीं यूज़र्स को 3,999 रुपये का एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स भी दिया जाएगा।