file Photo
file Photo

Loading

देश की टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने किफायती डाटा प्लान और बेहतरीन सर्विस से अपने यूज़र्स के दिल में अच्छी जगह बना ली है। इसी वजह से देश में Jio के यूज़र्स की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है और यही कारण है कि Reliance Jio ने अन्य टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। Jio के यूज़र्स की संख्या 40 करोड़ के पार हो गई है, जो बेहद बड़ी उपलब्धि है। 

कंपनी के एक्टिव यूज़र्स में 8.5 करोड़ से ज़्यादा की कमी आई है। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में टेलिकॉम इंडस्ट्री को भी 35 लाख यूज़र्स का फायदा हुआ था। इतना ही नहीं, देश में जुलाई में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स बेस बढ़कर 116.4 करोड़ हो गया था।

ब्रॉडबैंड कनेक्शन में हुआ इज़ाफा-
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में ब्रॉडबैंड कनेक्शन में 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन 1.03 फीसदी बढ़कर 70.54 करोड़ पहुंच गया। जबकि जून में यह संख्या 69.83 करोड़ थी। टेलिकॉम कंपनियों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो जुलाई में Reliance Jio के ब्रॉडबैंड उपभोगता की संख्या 40.19 करोड़ रही।