Image: Google
Image: Google

Loading

प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपना जल्द ही एक नया फीचर रोलआउट करने वाली है। इस नए फीचर को यूज़र्स Disappearing Message के नाम से जानेंगे। WhatsApp के नए फीचर के टर्न ऑन होने पर WhatsApp चैट सात दिनों के भीतर अपने आप डिलीट हो जाएगी। इसके अलावा अगर कोई यूज़र 7 दिन तक WhatsApp नहीं ओपन करता है, तो भी मैसेज गायब हो जाएंगे। WhatsApp के नए फीचर को एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जाएगा। इसकी खास बात यह भी है कि यह व्यक्तिगत चैटिंग के अलावा ग्रुप चैट में भी काम करेगा।WhatsApp के इस फीचर की जानकारी व्हाट्सएप बीटा इंफो के ट्वीटर अकाउंट से मिली है।

क्या होगा खास?
WhatsApp का जब Disappearing Message ऑन होगा तब यूज़र्स एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए मैसेज भेज पाएंगे। वहीं अगर यूज़र्स एक टाइम लिमिट सेट नहीं करेंगे तो वह मेसेज अधिकतम 7 दिनों बाद डिलीट हो जाएगी। WhatsApp का प्रीव्यू मैसेज डिलीट नही होगी। हालांकि WhatsApp Disappearing Message की सेटिंग में बदलाव के पहले के भेजे गए मैसेज पर डिलीट नही होंगे। इसके अलावा WhatSapp ग्रुप मैसेज में केवल एडमिन ही WhatsApp Disappearing Message ऑन कर सकता है। WhatsApp Disappearing Message की खासियत यह भी है कि यह सिर्फ टेक्स्ट मैसेज गायब नहीं होंगे बल्कि मीडिया फाइल्स भी गायब हो जाएंगे। लेकिन अगर आपके फोन में ऑटो डाउनलोड ऑन है तो गैलरी में सेव भी रहेंगे।

इस्तमाल करने का तरीका 

  • सबसे पहले यूज़र्स WhatsApp चैट ओपन करेंगे। इसके बाद वह कॉन्टैक्ट नेम पर क्लिक करेंगे।
  • फिर जिस मैसेज को डिस्अपियर करना है, उस पर क्लिक करें।
  • प्रोम्पट आने पर Continue पर टैप करें।
  • इस तरह मैसेज डिस्अपियर हो जाएगा।