ए.टी. झांबरे विद्यालय के 99.55 % छात्र उत्तीर्ण

Loading

जलगांव. के.सी.ई. सोसायटी संचालित ए.टी. झांबरे माध्यमिक विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफल परिणाम की परंपरा को कायम रखा. इस वर्ष मार्च 2020 में दसवीं की आयोजित परीक्षा का परिणाम 99.55% रहा है.

मयूरी विनोद महाजन विद्यालय में 98.80% अंक प्राप्त कर पहले  स्थान पर कामयाब रहा है. खुशवंत सुनील जाधव विद्यार्थी  ने 98.00 % प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर सफ़ल हुआ है. तीसरे स्थान पर ऋतुजा अनिल सोनवणे ने 97.80 %  मार्क्स प्राप्त किए हैं. विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स लेकर उत्तीर्ण हुए 128 विद्यार्थी विशेष गुणवत्ता श्रेणी में उत्तीर्ण तो 62 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. 15 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में स्थान मिला है. सभी सफल विद्यार्थियों का संस्थान अध्यक्ष नंदकुमार बेंडाले, कार्यकारिणी सदस्य  प्रशासकीय अधिकारी शशिकांत वडोदकर , शालेय समन्वयक के. जी. फेगडे., मुख्याध्यापक डी.वी. चौधरी और सर्व शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि ने अभिनंदन किया है.