अन्नपूर्णालयम का उद्घाटन

  • उल्हास पाटिल महाविद्यालय में सुविधा

Loading

जलगांव. डॉ. उल्हास पाटिल वैद्यकीय महाविद्यालय के कैंटिंग विभाग के प्रमुख डीटी राव के जन्मदिन पर राजपुरोहित डीटी राव अन्नपूर्णालयम शुरू किया गया है. इस अन्नपूर्णालयम का उद्घाटन गोदावरी पाटिल के हाथों हुआ. कम्पनी या संस्था में मालिक और नौकर, कर्मचारियों को अलग-अलग श्रेणी से नापा तौला जाता है या देखा जाता है.

 मालिक और कर्मियों में कोई भेद नहीं

यहां के उल्हास पाटिल महाविद्यालय में ऐसा नहीं है. यहां मालिक और कर्मचारी में किसी भी तरह का भेद नहीं देखा जाता. कर्मचारियों के नाम पर इमारतों यही वजह है कि उल्हास पाटिल महाविद्यालय ने कर्मचारियों के नाम पर यहां की इमारतों के नाम रखे हैं. संस्था ने राजपुरोहित डीटी राव का उल्लेखनीय कार्य देख इसकी दखल ली. पुरोहित के जन्मदिन का अवसर देख कैंटिंग को ही राजपुरोहित का नाम दे दिया गया.

बड़ी संख्या में विद्यार्थी रहे उपस्थित

कैंटिंग का मात्र सिर्फ नामांतरण ही नहीं किया गया बल्कि तत्काल गोदावरी पाटिल के हाथों लोकार्पण समारोह भी किया गया.इस समय पूर्व सांसद डॉ. उल्हास पाटिल,वर्षा पाटिल,केतकी पाटिल,डॉ.वैभव पाटिल,डॉ. एन एस आर्वीकर,प्रमोद भिरूड और आशीष भिरूड समेत प्रोफ़ेसर और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.