shivaji

Loading

पुणे.  महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) जिले के एक गाँव में कुछ लोगों ने प्रशासन की अनुमति के बिना छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Statue) की एक आवक्ष प्रतिमा कथित तौर पर स्थापित कर दी जिसे पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने वहां से हटा दिया।

सहायक पुलिस निरीक्षक भालचंद्र देशमुख ने बताया, ‘‘कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार तड़के शाहुवाड़ी तहसील के बंबावडे गांव के एक चौराहे पर मराठा योद्धा सम्राट की प्रतिमा स्थापित की थी।” अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय संगठनों के सदस्यों ने प्रतिमा हटाये जाने का विरोध किया और कहा कि इसे यहीं होना चाहिए, लेकिन पुलिस ने उनको समझाया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिमा को बिना अनुमति के स्थापित किया गया था, इसे बाद में सम्मानपूर्वक वहां से हटा दिया गया।” अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।