कॉफी में ‘इस’ चीज़ को मिलाकर बनाएं एकदम ऑर्गेनिक फेस पैक, खिल जाएगी चेहरे की त्वचा

Loading

सीमा कुमारी

नवभारत डिजिटल टीम: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन सुंदर और चमकदार नजर आए। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट और धूल प्रदूषण नेचुरल ग्लो छीन लेता है। अगर आप भी चेहरे की डलनेस से परेशान हैं तो आपको ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बजाए कॉफी से बना ये खास तरह का फेस पैक इस्तेमाल करना चाहिए। आज कल बाजार में भी कॉफी (Coffee Organic Face Pack) से बने एक से बढ़कर एक स्क्रब मौजूद हैं, तो क्यों न आप कॉफी से घर में ही स्क्रब तैयार कर लें। आइए जानें कैसे बनता है ये फेस पैक

कॉफी पाउडर और ऐलोवेरा का मिक्स

कॉफी पाउडर से सिर्फ 4 मिनट में अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आपको इस तरह एक खास मिक्स तैयार करना है।

आधा चम्मच कॉफी पाउडर

1 चम्मच एलोवेरा जेल

2 चुटकी हल्दी

इन तीनों का मिक्स तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरा फेशवॉश जरूर कर लें।

सेलेब्स की सुंदरता का ओपन सीक्रेट है ये कैप्सूल, मेल और फीमेल सभी करते हैं जमकर यूज।

इस तरह करें उपयोग

फेशवॉश करने के बाद चेहरा तौलिया से पोछकर सुखा लें। अब इस कॉफी और ऐलोवेरा जेल के मिक्स को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह मसाज आपको सिर्फ 3 से 4 मिनट करनी है। ध्यान रखें कि मसाज करते समय आपको अपने हाथों से त्वचा पर दबाव नहीं बनाना है। बल्कि हल्का प्रेशर रखना है। मसाज के बाद चेहरा ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। आपकी त्वचा पर जो ग्लो दिखेगा, इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगी।

सामग्री

कॉफी पाउडर – 1 बड़ा चम्मच

हल्दी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

दही – 1 बड़ा चम्मच

ऐसे बनाएं कॉफी और हल्दी का पैक

 पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में कॉफी पाउडर, हल्दी और दही को मिलाएं।

ध्यान रहे इस मिश्रण में गांठ ना रहे, इसलिए इसे अच्छी तरह से मिलाएं।

कंसिस्टेंसी सही रखने के लिए आप थोड़ा गुलाब जल (घर पर ऐसे बनाएं गुलाब जल) मिला सकते हैं।

अब अपने चेहरे को साफ पानी से धो कर सुखा लें और इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

इसे सूखने के लिए 20 से 25 मिनट तक फेस पर लगा कर रहने दें।

जब ये सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें।