इस चीज से बने ये फेस पैक, जो आपके चेहरे को बनाए रखेंगे जवान

    Loading

      -सीमा कुमारी

     ये तो सभी जानते है कि, ‘आटे’ से बनी रोटियां खाने में स्वादिष्ट होने के साथ -साथ सेहत से भरपूर होती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, ‘आटा’ खूबसूरती निखारने का भी काम करता है। जी हां, आप आटे से अपनी स्किन संबंधी अलग-अलग समस्या के मुताबिक फेसपैक बनाकर लगा सकते हैं।  आइए जानिए आटे से 5 तरह के फेसपैक बनाने, लगाने व इसके फायदों के बारे में

     ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्दियों में ठंड के कारण स्किन ड्राई व खींची-खींची सी होने लगती है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रखने के लिए आटे का फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए,एक बाउल यानी, कटोरी  में 4 चम्मच आटा, 2 चम्मच गुलाब जल, 1 अंडा मिलाएं। अब इसमें 1-1 चम्मच शहद और ग्लिसरीन मिलाएं। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो जाएगी।

    अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप आटे से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इससे स्किन में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाएगा। ऐसे में आपको साफ, निखरी, मुलायम व ऑयल फ्री स्किन मिलेगी।एक कटोरी में 4 बड़े चम्मच आटा, 3 बड़े चम्मच गुनगुना दूध, 2 बड़े चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 2-3 मिनट तक मसाज करें। बाद में 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में चेहरा धो लें। इससे आपको एकदम ऑयल फ्री व ग्लोइंग लुक मिलेगा।

    ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं। ऐसे में आप त्वचा की रंगत निखारने के लिए आटे के फेसपैक बनाकर लगा सकती है। यह डेड स्किन सेल्स साफ करके त्वचा को निखारने में मदद करेगा।

    इसके लिए एक कटोरी में 2-3 चम्मच मलाई लेकर उसे फेंट लें। इसके बाद इसमें 1-2 चम्मच आटे मिलाकर चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। 10-15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से चेहरा धो लें।

    इन सामान्य घरेलू नुस्खों की मदद से आप- अपनी खूबसूरती को बरक़रार रख सकते है |