बालों में नैचरल खूबसूरती लाने के लिए पान पत्ते का इस तरीके से करें इस्तेमाल

    Loading

    -सीमा कुमारी

    कहते हैं चेहरे की असली सुंदरता बालों से होती है। इसलिए हर महिला चाहती है, कि स्किन चमकती रहे, बाल मजबूत रहें। इसके लिए वे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे पर इस्तेमाल भी करती हैं। बालों में भी कई तरह के शैंपू भी लगाती हैं। लेकिन आप कई घरेलू चीजों से भी अपने बालों की चमक बढ़ा सकते हैं। मसलन, पान के पत्ते माउथ फ्रेशनर से लेकर धार्मिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। आप बालों के लिए भी पान के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें इस बारे में –

    जानकारों के अनुसार, आप बालों की ग्रोथ के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पाने के पत्तों का इस्तेमाल करके अपने बालों की ग्रोथ कर सकते हैं।  

    ऐसे करें इस्तेमाल:

    सामग्री

    • पान की पत्तियां – 3
    • तिल या नारियल का तेल – 2 चम्मच
    • सबसे पहले आप पान के पत्तों को अच्छे से पीस लें। फिर उसमें कुछ बूंदे नारियल तेल  या फिर तिल के तेल की मिक्स करें।
    • सामग्री को अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं। 1 घंटे तक इसे बालों में लगाएं। फिर इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें ।
    • आप नियमित तौर पर इसे नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    झड़ते बालों के लिए

    गलत खान-पान और डाइट कही न कही बालों को भी खराब कर रही है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप पाने के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टिरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों के लिए एक आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करते हैं।

    कैसे करें इस्तेमाल

    सामग्री

    • पान के पत्ते – 5-6
    • नारियल तेल – 3 चम्मच
    • कैस्टर ऑयल – 2 चम्मच
    • पानी  – 2 चम्मच
    • सबसे पहले पान के पत्तों में थोड़ा सा पान डालकर अच्छे से पीस लें। फिर पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। फिर इसमें नारियल तेल मिलाएं।
    • इसके बाद इसमें कैस्टर ऑयल मिलाएं। सारी चीजों को अच्छे से मिला लें। सामग्री को अपने स्कैलप में लगाएं। 1 घंटे के बाद अपने बालों को धो लें।