आज मकर संक्रांति के खास त्यौहार पर इन संदेश Messages, Quotes के जरिए अपनों को दें बधाइयां और प्यार में लाएं और भी मिठास

    Loading

    नई दिल्ली: बड़े बुजुर्ग हो या बच्चे जो बड़े ही बेसब्री से इस त्योहार का इन्तजार करते है आख़िरकार वह त्यौहार आज आ ही गया है। हर साल मकर संक्रांति का यह सबका पसंदीदा त्योहार 14 जनवरी को होता है, लेकिन इस साल तिथि नुसार यह दिन 15 जनवरी को यानी आज मनाया जा रहा है, पुरे भारत में मकर संक्रांति बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। मकरसंक्रांति यह हमारे देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। 

    इस दिन हर किसी के घर तिल और गुड़ के लड्डू बनते है और अपने में बाटें जाते है  साथ ही हर तरफ पतंग उड़ने की होड़ लगी हुई रहती है। मकर संक्रांति के इस त्योहार पर सभी लोग अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को बधाईयां देते है। इसलिए आज हम आपके लिए मकर संक्रांति त्योहार स्पेशल कुछ खास संदेश लाएं है। 

    सपनों को लेकर मन में

    उड़ाएगें पतंग आसमान में

    ऐसे भरेगी उड़ान मेरी पतंग

    जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

    Happy Makar Sankranti

     

     

    काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी;

    टूटे ना कभी डोर विश्वास की;

    छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी;

    जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की ।

    मकर संक्रांति की शुभकामनाए।

     

    उड़ी जो पतंग तो खिल गया दिल

    गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल

    चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग

    सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग।

    Happy Makar Sankranti

     

    मीठी बोली, मीठी जुबान,

    मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!

    मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..

     

    इन संदेशों के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की खास अंदाज में बधाइयां दें।