Holi 2024, Travel, Lifestyle News
होली पर घूमने का करें प्लान (सोशल मीडिया)

Loading

नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: होली का त्योहार (Holi 2024) हर किसी के लिए खास होता है जिसे परिवार के साथ मनाने में मजा अलग ही आता है लेकिन इस त्योहार को घर में मनाने के साथ ही कुछ लोग छुट्टियों में इसे टूर प्लान करके (Holi Travel Plan) मनाने के लिए भी सोचते है। अगर आप भी इस बार होली को शानदार बनाने की सोच रहे है और होली पर कहीं घूमने जाने का प्लान है तो आपको भारतीय रेलवे के IRCTC की ओर से बेहद खास प्लान मिलते है। आइए जानते हैं इनके बारे में..

दोस्तों के साथ करें इन जगहों की सैर

आपको हम यहां पर भारतीय रेलवे के कई टूर पैकेज की जानकारी दे रहे है जिससे आपका घूमना आसान हो जाएगा..

1- तिरुपति टूर पैकेज

यहां पर आपको तिरूपति घूमने का मौका मिल सकता है जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

इस पैकेज की शुरुआत 20 मार्च से कल्याण, लोकमान्य तिलक (टी), मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से हो रही है। 

इस पैकेज के लिए ट्रेन आपको 20 मार्च के बाद हर बुधवार को मिल जाएगी। 

5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है। 

पैकेज फीस- अगर आप 2 लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 14700 रुपये देने होंगे। इस पैकेज में  होटल, खाने-पीने का खर्चा और ट्रेन की टिकट का खर्चा सभी मिलते है। अगर आप तीन लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14400 रुपये हैं। 

2- देश का दिल (MP)देखने जाएं

आप इस टूर पैकेज में मध्यप्रदेश की सैर भी कर सकते है जिसकी जानकारी इस प्रकार है..

इस पैकेज के जरिए आप कैब से यात्रा कर सकते हैं। हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को इसके लिए आप कैब बुक कर सकते हैं। 

पैकेज में मांडू, ओंकारेश्वर, महेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा।

पैकेज फीस- अगर आप 2 लोग साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति आपको 10190 रुपये देने होंगे। 

तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8990 है। 

3- तीन राज्यों में घूमें एक साथ 

आप यहां पर घूमने जाने के लिए तीन राज्यों वाले टूर पैकेज को भी ले सकते है जिसकी जानकारी इस प्रकार है…

इस पैकेज की शुरुआत चेरापूंजी, डाउकी, दिरांग, काजीरंगा, मावलिनोंग, शिलांग और तवांग घूमने का मौका मिलेगा। 

पैकेज की शुरुआत 19 मार्च से हो रही है। यह पैकेज कुल 11 दिन और 12 रात का है। 

19 मार्च  के बाद आप हर मंगलवार इसके लिए बस बुक कर सकते हैं। 

पैकेज फीस- अगर आप 2 लोग इस पैकेज के जरिए यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 55,220 रुपये हैं। 

तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 51,460 रुपये हैं। 

पैकेज में 10 दिन का रहना-खाना और घूमने का खर्चा शामिल है।