Coronavirus
File Photo

    Loading

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 420 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,175 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 34 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,475 हो गयी है।

    मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से आठ जिलों शहडोल, दमोह, पन्ना, मंडला, हरदा, अलीराजपुर, आगर मालवा एवं भिण्ड में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 129 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 107 एवं जबलपुर में 37 नये मामले आये।

    अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,87,175 संक्रमितों में से अब तक 7,72,375 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 6,325 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,132 रोगी स्वस्थ हुए हैं।(एजेंसी)