मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश कोरोना के साथ-साथ बाढ़ से प्राकृतिक आपदा से भी जूझ रहा है. लगातार हो रही वर्षा के कारण राज्य के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसी को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने नर्मदा नदी के ओवरफ्लो के कारण बाढ़ से प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया. अभी भी भारी बारिश का अलर्ट है. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति और राहत उपायों का निरीक्षण कर रहा हूं.”

ज्ञात हो कि, राज्य में हो रही लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई है. जिसकी वजह से नदी के किनारे बसे गाँव में पानी घुस गया है. बाढ़ की वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, साथ ही हजारों हेक्टर में फसल का नुकसान हो गया है.