Arrested
प्रतिकारात्मक तस्वीर 

    Loading

    बैतूल (मप्र): मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) में पुलिस ने चॉकलेट के रैपर (Chocolate Wrapper) में अवैध मादक पदार्थ अफीम (Poppy) भरकर बेचने वाले दो तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से दो करोड़ रुपये कीमत की 5.6 किलोग्राम अफीम बरामद की है। 

    जिला पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने शनिवार को बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 26 फरवरी को तलाशी के दौरान मंगसिंह राजपुरोहित और सुरेश पवार (40) को गिरफ्तार किया गया। 

    उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चाकलेट के रैपर की पैकिंग में अफीम भरकर उसकी तस्करी कर रहे थे। अफीम की पैकिंग का एक डब्बा उनकी गाड़ी और एक डब्बा उनके ठिकाने से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)