नदी में धमाका (Photo Credits-Twitter)
नदी में धमाका (Photo Credits-Twitter)

    Loading

    उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में क्षिप्रा नदी (Shipra River) में हुए ब्लास्ट का मसला अब गहराता जा रहा है. इसे लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। हालांकि धमाके की असल वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है.  कहा यह भी जा रहा है कि नदी के भीतर मीथेन या फिर इथेन गैस का भंडार हो सकता है. लेकिन इसे लेकर कोई औपचारिक बयान अभी तक नहीं आया है। यही कारण है कि नदी के भीतर हुए धमाके का रहस्य पता लगाने की कोशिश जांच टीम कर रही है।

    बता दें कि मध्य प्रदेश की क्षिप्रा नदी में हुए धमाके को लेकर तरह-तरह के दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। नदी में हुए ब्लास्ट की जांच के मद्देनजर पानी, मिट्टी आदि के नमूने इकट्ठा किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लेकर कोई बयान सामने आ सकता है।

    देखें धमाके का वीडियो-

    वहीं दूसरी तरफ जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने क्षिप्रा नदी के भीतर दो तरह की गैस होने की आशंका जतायी हुई है। इससे पहले विस्फोट वाली जगह से 6 सैम्पल लिए जा चुके हैं। ओएनजीसी की टीम भी इसकी जांच कर रही है।