Shivraj Singh Chauhan

Loading

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का कैबिनेट का विस्तार हो गया है. जिसके बाद अब मंत्रियों में विभागों के बँटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद  आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘ मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. भोपाल पहुंचने के बाद सभी मंत्रियों में विभागों को आवंटित किए जाएंगे.’

बतादें कि 2 जुलाई को शिवराज सरकार का मंत्री मंडल का विस्तार हुआ. जिसमे 28 मंत्रियों ने गोपनीयता की शपथ ली. इन मंत्रियों में 7 सिंधिया समर्थक विधायक, दो कांग्रेस से आए और बाकी 19 भाजपा विधायक इसमें शामिल है. 

भाजपा में असंतोष जाहिर, विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कैबिनेट विस्तार के बाद  भाजपा में अंदरूनी कलह दिखाई देनी लगी है. वरिष्ठ विधायको को मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं जबलपुर जिले के पाटन सीट से वरिष्ठ भाजपा विधायक विश्नोई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा, ‘आपकी (मुख्यमंत्री) मजबूरी को मैं समझ सकता हूं, आमजन नहीं.’ मंत्रिपरिषद में जगह न पाने वाले चार बार के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री विश्नोई ने कहा, ”मेरा आपसे अनुरोध है कि आप स्वयं जबलपुर और रीवा जिले का प्रभार ले लें. लोगों की नाराजी दूर हो जाएगी.’