ADAR

    Loading

    मुंबई.  एक बड़ी खबर के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray)  से वादा किया है कि वह आगामी 20 मई के बाद कोविशिल्ड की 1।5 करोड़ वैक्सीन डोज राज्य को देंगे। वहीँ इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बीते 12 मई को कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण फिर से शुरू होगा लेकिन कुछ समय के बाद ।उन्होंने कहा: “टीके की कमी के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार अब इस आयु वर्ग के लिए खरीदी गई सभी खुराक अब 45+ श्रेणी के लिए दी जाएंगी।”

    20 मई के बाद फिर शुरू होगा टीकाकरण:

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री को 20 मई के बाद कोविशिल्ड की महाराष्ट्र को 1.5 करोड़ खुराक देने का वादा किया है। हम टीका प्राप्त करने के बाद 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करेंगे।”

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए।   

    महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 मामले आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज ठीक हुए। राज्य में 58,805 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई। महाराष्ट्र में अब 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण दर फिलहाल 7.36% है।