pandarpur

Loading

पंढरपुर (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने ‘‘कार्तिकी एकादशी” के पर्व पर यहां भगवान विट्ठल के मंदिर में पूजा अर्चना की और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका शीघ्र आने और दुनिया से इस महामारी को मिटाने की ईश्वर से प्रार्थना की। पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा ने सोलापुर जिले के पंढरपुर में स्थित भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर में तड़के पूजा अर्चना की।

पवार के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार जिले के संरक्षण मंत्री दत्तात्रेय भराने भी इस अवसर पर मौजूद थे। पवार ने बयान में कहा, ‘‘पूरी दुनिया कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रही है। हम कुशलता के साथ चुनौती का सामना कर रहे हैं … जल्द ही कोविड-19 का टीका उप्लब्ध हो और दुनिया इस बीमारी से मुक्त हो।”

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ऐसा लग रहा था कि राज्य में कोविड -19 के हालात नियंत्रण में है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ईश्वर कोविड-19 संकट दूर करेंगे लेकिन लोगों को भी मास्क लगाने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से दूर रहने जैसे एहतियाती कदमों का पालन करते रहना जरूरी है।