Corona Death, PTI
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की सुनामी तबाही मचा रही हैं। राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही मौतों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में फिर एक बार 568 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 67 हजार 013 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 के साथ-साथ सख्त लॉकडाउन लगा दिया है, जो आज रात आठ बजे से लेकर 1 मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने बुधवार को नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 67 हजार 013 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 94 हजार 840 हो गई है। बुधवार को राज्य में 67 हजार 468 मामले सामने आए थे।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज भी 568 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा 62 हजार 479 पर पहुंच गया। बुधवार को भी राज्य में 568 मौतें दर्ज की गई थी।

    हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 62 हजार 298 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 33 लाख 30 हजार 747 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 6 लाख 99 हजार 858 एक्टिव केस हैं।