corona
File Photo

    Loading

    नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कहर (Corona Havoc) थमते नहीं दिखा रहा है, कोरोना के आकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। राज्य की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में जिले के अंदर 3,596 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,96,676 हो गई है। इस बात की जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी। 

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार, इस दौरान कुल 40 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4,664 पहुंच गई है। वहीं 1,837 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी 31,067 एक्टिव मामले हैं। 

    महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा मामले 

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “आज महाराष्ट्र में 2.10 लाख मामले हैं जिनमें से 85% मामले स्पर्शोन्मुख हैं। पुणे, मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में मामले बढ़ रहे हैं। पुणे में प्रति मिलियन लगभग 3 लाख परीक्षण किए जा रहे हैं।”

    जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन 

    संतरानगरी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लगाए गए लॉक डाउन को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया है। जिले के पालकमंत्री नितिन राऊत ने इस बात की घोषणा की थी। इस दौरान सभी तरह की दुकानों को दोपहर चार बजे तक ही शुरू रहेगी। वहीं रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम सात बजे तक शुरू रख सकते हैं। वहीं निजी और सरकारी बसों को भी कुल क्षमता के आधे प्रवासियों को लेकर यात्रा की अनुमति दी गई है।