fadnavis

Loading

मुंबई. जहाँ एक तरफ महाराष्ट्र कोरोना के साथ अपनी लड़ाई लड़ रहा है वहीं महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के लिए राज्य के प्रस्तावों को केंद्र को भेजने का अनुरोध किया है। 

आपको बता दें कि इसके पहले भी नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस, मुख्यमंत्री ठाकरे को इस बाबत अपनी मंशा व्यक्त की थी। अपने पत्र में देवेंद्र फड़नवीस ने  ठाकरे को कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के लिए राज्य के प्रस्तावों को केंद्र को भेजा जाना चाहिए। अपने पत्र में उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इस परियोजना के तहत महाराष्ट्र में 6,550 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति है। यही नहीं उन्होंने इस बात पर भी उन्होंने रोष व्यक्त किया है कि केंद्र के मांगने के बावजूद, महाराष्ट्र ने भारत सरकार को अपना प्रस्ताव अब तक नहीं भेजा है, जबकि अन्य राज्यों की लगभग 17,0000 किलोमीटर परियोजनाएं पहले से ही स्वीकृत की गयी  हैं, जिससे यह साफ़ होता है कि महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस परियोजना को लेकर उतने गंभीर नहीं है।”