Hiren Mansukh

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल (एटीएस) ने मनसुख हिरन हत्याकांड (Mansukh Hiren Death Case) के संबंध में दमन से एक कार बरामद की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंबर वाली एक वॉल्वो कार सोमवार को बरामद की गई जिसके मालिक का अभी पता नहीं चला पाया है। उन्होंने कहा कि बरामद की गई कार को ठाणे (Thane) स्थित एटीएस (ATS) कार्यालय में रखा गया है।   

    इससे पहले, इस हत्याकांड के संबंध में शनिवार रात को दो व्यक्तियों को गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने गुजरात से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने कथित तौर पर आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए थे। अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें उक्त व्यक्ति के पास से कई सिम कार्ड मिले थे।   

    एटीएस ने मामले के संबंध में, निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सटोरिये नरेश गौड़ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। हालांकि, मनसुख हत्याकांड की जांच 22 मार्च को एनआईए को सौंप दी गई थी लेकिन एटीएस अब भी जांच कर रही है।