Sushant and Siddharth Pithani

    Loading

    मुंबई. मुंबई की अदालत (Mumbai Court) ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) (NCB) द्वारा हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को शुक्रवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पिठानी पिछले साल कथित रूप से आत्महत्या करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके फ्लैट में रहता था और मौत के बाद मामले से जुड़े मादक पदार्थ प्रकरण के संबंध में उसे गिरफ्तार किया गया।

    विशेष लोक अभियोजक अद्वैत सेठना ने बताया कि पिठानी को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ए एच काशीकर की अदालत में पेश किया गया और एनसीबी द्वारा और हिरासत नहीं मांगे जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत के में जेल भेज दिया गया।

    राजपूत पिछले साल 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे। राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने व्हाट्सऐप संदेश के आधार पर बॉलीवुड में ड्रग के तारों की जांच शुरू की और कई लोगों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया, जिनमें से अधिकतर आरोपी अब जमानत पर हैं। (एजेंसी)