rupee

    Loading

    मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Markets) की तेजी तथा एशियाई मुद्राओं की मजबूती के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे चढ़ गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 72.36 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर में 72.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले दिवस के मुकाबले 16 पैसे की तेजी है। सोमवार को रुपया 72.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क (BSE Benchmark) सेंसेक्स 225.96 अंक बढ़कर 49,970.28 अंक पर कारोबार कर रहा था।

    एनएसई निफ्टी 72.25 अंक बढ़कर 14,747.95 अंक पर था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (Foreign Portfolio Investors) कई दिनों की लिवाली के बाद शुद्ध बिकवाल बन गये। उन्होंने सोमवार को 893.25 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.38 फीसदी बढ़कर 65.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(एजेंसी)