Photo: Mi India/ Twitter
Photo: Mi India/ Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: टेक कंपनी Xiaomi आज यानी 23 अप्रैल को भारत (India) में अपना नया डिवाइस लॉन्च (Launch) करने की तैयारी में है। कंपनी Mi 11X सीरीज के तहत Mi 11 Ultra को लॉन्च करने जा रही है। साथ ही यह उम्मीद भी है कि कंपनी Mi 11X और Mi 11X Pro को भी भारतीय बाजार (Indian Market) में उतार सकती है। यह स्मार्टफोन्स (Smartphones) रेडमी के40 (Redmi K40) और के40 प्रो (Redmi K40 Pro) के रिब्रांडेड वर्जन हैं। यह स्मार्टफोन्स केस शानदार फीचर्स से लैस है। साथ ही यह दमदार बैटरी (Battery) से लैस भी होते हैं। कंपनी के मुताबिक, Mi 11 Ultra स्मार्टफोन का लाइव इवेंट (Live Event)  आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। यूज़र्स इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (Xiaomi Youtube Channel) और फेसबुक पेज (Xiaomi Facebook Page) पर लाइव देख सकते हैं। 

    Price-

    इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स सामने चुकी है। जिनके मुताबिक, कंपनी Mi 11X को भारत में 40,000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश कर सकती है। जबकि Mi 11X Pro की कीमत 50,000 रुपये से कम रखी जाएगी। वहीं Mi 11 Ultra की कीमत 70,000 रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है। 

    Specifications-

    Mi 11 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.81 इंच के क्यूएचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया जा सकता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही यह एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्कीन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।

    Battery And Connectivity-

    Mi 11 Ultra में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W वायर फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के साथ 10वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5।1, जीपीएस, 5G SA/NSA Dual 4G VoLTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    Camera-

    Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 50MP का ISOCELL GN2 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 48MP का सोनी IMX586 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 48MP का सोनी IMX586 टेलीफोटो लेंस होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 20MP का कैमरा दिया जा सकता है।