Image: realme/Twitter
Image: realme/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme आज यानी 15 जून 2021 को लंबे इंतज़ार के बाद Realme GT 5G को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को शाम 5।30 बजे ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी। इस स्मार्टफोन का सबको काफी लंबे समय से इंतज़ार था, वहीं इस डिवाइस को लेकर काफी कयास भी लगाए जा रहे थे। Realme GT 5G के साथ ही Realme का नया लैपटॉप और टैबलेट भी लॉन्च किया जा सकता है। Realme के नए लैपटॉप को Realme Book और टैबलेट को Realme Pad के नाम से पेश किया जा सकता है।

    Specifications

    Realme GT 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए फोन में Snapdragon 888 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए Realme GT 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी दी जाएगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Wi-Fi 6, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलेगा। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। 

    Camera

    फोटोग्राफी के लिए Realme GT 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX682 का 64MP कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा। 

    Price

    Realme GT 5G स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी है, जिसके मुताबिक फोन को ब्लू ग्लास और येलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। फोन दो वेरिएंट्स में पेश होगा। जिसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत EUR 400 यानी करीब 35,500 रुपये हो सकती है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 549 यानी लगभग 48,800 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।