108MP कैमरे वाला Xiaomi Mi 10S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत और कीमत

    Loading

    दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च (New Xiaomi Smartphone Launch) कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 10S लॉन्च है, जिसे चीनी बाज़ार (China Market) में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स (Features) से लैस है, लेकिन इसकी सबसे ख़ास बात है, इसका कैमरा, जो 108MP से लैस है, जिससे यूज़र्स को शानदार फोटोग्राफी (Photography) का एक्सपीरियंस मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Xiaomi Mi 10S Price-
    Xiaomi Mi 10S को चीन में तीन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसका पहला मॉडल 8GB + 128GB मॉडल है, जिसकी कीमत 3299 yuan यानी लगभग 36,965 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3499 yuan यानी करीब 39,205 रुपये है। वहीं तीसरे मॉडल 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 3799 yuan यानी 42,570 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को टाइटेनियम ब्लैक, आइस ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

    Xiaomi Mi 10S Specifications-
    Mi 10S स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है, बेहतर स्मार्टफोन के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मौजूद है, साथ ही इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग वायर्ड और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Xiaomi Mi 10S Camera-
    फोटोग्राफी के लिए Mi 10S स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 108MP का है, जबकि इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।