E-tickets of BEST Bus in Mumbai will also be linked with Universal Pass
File

  • अब तक दिए जा चुके हैं 600 करोड़

Loading

मुंबई. घाटे में चल रहे बेस्ट उपक्रम को उबारने के लिए बीएमसी 1000 करोड़ रुपये आर्थिक मदद देगी. इस आशय का प्रस्ताव स्थायी समिति में पेश किया गया है. बेस्ट प्रशासन सहायता के लिए राज्य सरकार और बीएमसी से लगातार आर्थिक मदद देने की गुहार लगाता रहा है. अब तक बीएमसी बेस्ट को 2,126 करोड़ रुपये दे चुकी है.अब फिर 1000 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संकट के बीच 1000 करोड़ में से 600 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. बचे हुए 400 करोड़ रुपये जल्द दे दिए जाएंगे. 

बेस्ट उपक्रम पर लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. बेस्ट को कर्ज से बाहर निकालने के लिए बीएमसी ने मदद का आश्वासन दिया है. बीएमसी ने बेस्ट को आर्थिक सुधार करने के लिए कहा है, जिसमें खर्च को कम कर आय बढ़ाना शामिल है. खर्च में कटौती करने के लिए बसों पर किराए पर लेने का सुझाव भी दिया था. बीएमसी के सुझाव के बाद बेस्ट बेडे में मिडी, मिनी, एसी, नॉन एसी बसों को बेड़े में शामिल किया गया है. 

बेस्ट के बेड़े में 3500 बसें 

किराये पर ली गई  बसों के कारण बेस्ट के बेड़े में 3,500 बसें हो गई हैं, जिसे बढ़ाकर 10,000 किया जाना है. इससे पहले बेस्ट का अलग से बजट पेश किया जाता था, जिसे बीएमसी के बजट में विलीन कर दिया गया था. हालांकि यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया था, जिसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. वर्ष 2019 में बीएमसी ने बेस्ट को 2,126.31 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी थी. बीएमसी ने वर्ष 2020-21 के लिए 1000 करोड़  रुपये की सहायता देने का बजट में प्रावधान किया है, जिसमें से 600 करोड़ दिए जा चुके हैं. प्रति माह 125 करोड़ रुपये दिए जाने हैं. जुलाई तक 500 करोड़ रुपये दिए गए थे, 100 करोड़ रुपये सितंबर में दिए गए. बीएमसी ने कहा कि वह इन पैसों का उपयोग लिए गये कर्ज का भुगतान करने के लिए करे.