transferred

    Loading

    मुंबई. महाविकास आघाड़ी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Major Administrative) किया है। जिसके तहत जहां वरिष्ठ अधिकारी एस वी आर श्रीनिवास को एमएमआरडीए का आयुक्त (MMRDA Commissioner) बनाया गया है। वहीं, लोकेश चंद्रा को बेस्ट उपक्रम के महाप्रबंधक पद की जिम्मेदारी दी गई है।

    बेस्ट उपक्रम के महाप्रबंधक रहे सुरेंद्र कुमार बागड़े डेढ़ माह पहले ही प्रतिनुयुक्ति पर दिल्ली चले गए हैं। जिसकी वजह से यह पद रिक्त था। सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव लोकेश चंद्र को बेस्ट उपक्रम का महाप्रबंधक बनाया है। राजस्व एवं वन विभाग के प्रधान सचिव मिलिंद महैस्कर की नियुक्ति इसी पद पर गृहनिर्माण विभाग में की गई है। वी वेणुगोपाल रेड्डी को राजस्व व वन विभाग का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। 

    विकास चंद्र रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।जबकि एस एन भिंगे की नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव पद पर की गई है। डॉ। श्रीकर परदेशी को सीकॉम का प्रबंध निदेशक एवं गोंदिया के जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा को ओबीसी डिपार्टमेंट में उप सचिव नियुक्त किया गया है।