BMC
File

  • वर्ष 2021-22 का बजट 39,038.83 करोड़
  • पिछले वर्ष की अपेक्षा 5,597.81 करोड़ अधिक
  • वर्ष 2020-21 का बजट था 3,3441.02 करोड़

Loading

मुंबई. देश की सबसे समृद्ध मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) का अगले साल (Next Year) चुनाव (Election) होना है, जिसकी वजह से वर्ष 2021-22 के बजट (Budget) में किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं (No New Tax) लगाया गया है और न ही टैक्स में बढ़ोत्तरी की गयी है। मनपा के बजट में मुंबई के करदाताओं को राहत देने का प्रयास किया गया है। 

मनपा कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (Manpa Commissioner Iqbal Singh Chahal) ने बुधवार को वर्ष 2021-22 का बजट मनपा की स्थायी समिति (Standing Committee) के समक्ष का पेश किया। 39,038.83 करोड़ रुपए के बजट में पुरानी योजनाओं को पूरा करने पर बल दिया गया है। पिछले वर्ष पेश किये गये 3,3441.02 करोड़ के बजट की अपेक्षा इस साल का बजट 5,597.81 करोड़ रुपए अधिक है।

अगले साल फरवरी महीने में मनपा के चुनाव होने हैं

केंद्रीय बजट के तीसरे दिन मुंबई मनपा  का बजट पेश किया गया है। अगले साल फरवरी महीने में मनपा के चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए टैक्स में बढ़ोत्तरी की उम्मीद पहले से ही नहीं थी। पानी के बिल और प्रापर्टी टैक्स में हर साल 8 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का निर्णय 7 साल पहले ही ले लिया गया है। जिससे उसका जिक्र बजट में करना भी प्रशासन ने जरुरी  नहीं समझा। वर्ष 2021-22 के बजट में कोस्टल रोड, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, गारगाई-पिंजाल परियोजना, सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी बड़ी परियोजनाओं के लिए भरपूर निधि उपलब्ध करायी गयी है।

बीएमसी के आमदनी में आई कमी

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से मनपा की आमदनी में इस साल  2268 .58 करोड़ की कमी आयी है। वर्ष 2020-21 के बजट में प्रापर्टी टैक्स से 6768.58 करोड़ रुपए की आमदनी अपेक्षित थी, लेकिन वास्तव में कुल 4500 करोड़ रुपए की ही वसूली हो पायी है। कोरोना संकट के दौरान छोटे- बड़े उद्योग ,धंधे बंद होने की वजह से प्रापर्टी टैक्स के संकलन पर विपरीत असर पड़ा है।