File Photo
File Photo

Loading

मुंबई. एनफोर्सर्स ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट (आईपीआर) के साथ मिलकर साकीनाका पुलिस ने उपभोक्ताओं के हित में कार्रवाई करते हुए कैनन कंपनी के कई नकली उत्पाद जब्त किए हैं. 

पुलिस ने सफेद पुल रोड पर पटेल इंडस्ट्रियल इस्टेट स्थित एक फर्म पर छापा मार कर कैनन के कई नकली ब्रांडेड उत्पाद और अन्य सामान बरामद किए और नकली उत्पाद बनाने और बेचने के आरोप में बाबू भोला पटेल (42) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51, 63 और 65 के तहत मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में गाले से बड़ी मात्रा में ‘कैनन’ ब्रांड के नकली पैक्ड टोनर कार्टिज, टोनर्स, रिफिल्ड टोनर कार्टिज, आउटर टोनर कार्टिज बॉक्स, स्टिकर्स, बबल पैक कवर्स, सीलिंग मशीन और ब्लोवर मशीन आदि जब्त किए गए.