चंद्रकांत पाटिल की टीम घोषित

Loading

  • बावनकुले बने महासचिव
  • पंकजा को नहीं मिला स्थान
  • जयप्रकाश ठाकुर उपाध्यक्ष नियुक्त

मुंबई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बहुप्रतीक्षित महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है.पार्टी की जंबो कमेटी में चंद्रशेखर बावनकुले को जहां महासचिव बनाया गया है,वहीं पूर्व मंत्री एवं कद्दावर नेता पंकजा मुंडे को स्थान नहीं मिला है जिसको लेकर पार्टी में तर्क-वितर्क शुरु हो गया है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी है. केशव उपाध्ये को प्रमोट कर पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है.

नाराजगी तो हर जगह रहती है

 प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को पत्रकार परिषद में राज्य कार्यकारणी की घोषणा की.इस अवसर पर पार्टी में नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि नाराजगी तो हर जगह रहती है.नाराजगी ही पार्टी के जीवित होने का लक्षण है.उन्होंने कहा कि करोना संकट होने के बावजूद सभी से विचार विमर्श कर सर्व समावेशक कार्यकारिणी तैयार की गयी है. 

प्रीतम मुंडे को कार्यकारिणी में स्थान 

 चंद्रकांत पाटिल की टीम में पंकजा मुंडे की जगह उनकी सांसद बहन  प्रीतम मुंडे को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे को प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिला है. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे कर उनकी नाराजी दूर करने का प्रयास किया गया है.मुंबई के उत्तर भारतीय नेता जयप्रकाश सिंह ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

 राष्ट्रीय राजनीति करेंगी मुंडे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मानें तो पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय कार्यसमिति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी है.इसके अलावा  कोर कमिटी सदस्य बनना शतप्रतिशत तय है. 

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति

  • अध्यक्ष,चंद्रकांत पाटिल
  • उपाध्यक्ष, प्रो. राम शिंदे, जयकुमार रावल, संजय कुटे, माधव भंडारी, सुरेश हलवणकर, प्रीतम मुंडे, प्रसाद लाड, चित्रा वाघ, माधवी नाईक, कपिल पाटिल, भारती पवार, जयप्रकाश ठाकूर.
  • महासचिव, सुजित सिंह ठाकूर, चंद्रशेखर बावनकुले, देवयानी फरांदे, रविंद्र चव्हाण, श्रीकांत भारतीय
  • महासचिव (संगठन), विजय पुराणिक
  • कोषाध्यक्ष, मिहिर कोटेचा
  • सचिव, प्रमोद जठार, नागनाथ निडवदे, संजय पुराम, राजेंद्र बकाणे, एड. धम्मपाल मेश्राम, रक्षा खडसे, अर्चना डेहनकर, संदीप लेले, स्नेहल कोल्हे, दयानंद चोरघे, इद्रिस मुलतानी, अमित गोरखे.
  • विधायक एड. आशिष शेलार विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक रहेंगे.
  • पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी केशव उपाध्ये को दी गयी है.