corona

  • 24 घंटे में 4907 नये मरीज 125 की मौत
  • मंगलवार को था 3791 का आंकड़ा

Loading

मुंबई. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या की सेंसेक्स की तरह कभी ऊपर तो कभी नीचे हो रही है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी.

मंगलवार को राज्य में नए कोरोना मरीजों की संख्या 3791 थी और 46 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन बुधवार को मरीजों की संख्या में 12 सौ का इजाफा हो गया. मौत का आंकड़ा भी बढ़ कर 125 हो गया. 

 

मुंबई में भी बढ़े मरीज

मुंबई में भी मंगलवार को नए मरीजों की संख्या 535 थी और 19 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि मंगलवार को मरीजों  आंकड़ा बढ़ कर 1069 हो गया और 22 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई. 

अब तक 15 लाख 97 हजार 255 मरीज ठीक हो चुके

बुधवार को राज्य में 9164 मरीज ठीक हुए. अब तक 15 लाख 97 हजार 255 मरीज ठीक हो चुके हैं. 45,560 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल मरीजों की संख्या 17 लाख 31 हजार 833 पर पहुंच गई है. हालांकि राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा लगातार नीचे आ रहा है. राज्य में 88,070 मरीज ही रह गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार 748 हो गई है. 2 लाख 39 हजार 674 मरीज ठीक हो चुके हैं. 10,506 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पांच महीने के बाद पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 15,825 पर आ गई है.