Loading

मुंबई. कोरोना वायरस ने मंत्रालय के कर्मचारियों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक पिछले 3 दिन में कोरोना से मंत्रालय के 3 कर्मचारियों की मौत हुई है. मृत कर्मचारियों में विधिमंडल और जलसंपदा विभाग के दो क्लर्क के अलावा नगर विकास विभाग मंत्री कार्यालय में तैनात चपरासी शामिल है. 

ये तीनों कर्मचारी पिछले दो हफ्तों से बीमार थे. बीमार पड़ने से पहले ये सभी मंत्रालय में ड्यूटी पर तैनात थे. मंत्रालय के श्रम विभाग में तैनात एक कर्मचारी के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर है.

50 लाख का बीमा 

ठाकरे सरकार ने कोरोना की लड़ाई में शामिल सभी कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा कवर देने का फैसला किया है. इस योजना का लाभ उन सभी शासकीय, निजी, कॉन्ट्रैक्ट, बाहर से लिए गए कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्था और उनके कर्मचारियों को मिलेगा जो कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अपना योगदान दे रहे हैं. इस निर्णय की घोषणा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की थी. यह  योजना 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी.