File Photo
File Photo

  • 6 मामलों का खुलासा
  • लाखों के स्वर्ण आभूषण बरामद

Loading

वसई. माणिकपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने कई वर्षों से फरार चल रहे एक ठग को तलोजा से  गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने 6 मामलों का खुलासा किया है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने लाखों के आभूषण बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार, भिवंडी तालुका के शेलार गांव, जाधवनगर निवासी विजय दत्ताराम तांबे (45)  पिछले कई वर्षों से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में लाखों की ठगी कर फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार तांबे अनजान लोगों से ऐसे मिलता था जैसे वह उसे कई वर्षों से जानता हो. गुमराह करते हुए उनसे पैसे, जेवरात आदि कीमती सामान की धोखाधड़ी कर फरार हो जाता था.

19 घटनाओं को अंजाम दे चुका है तांबे 

तांबे अब तक वसई तालुका में 19 घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ वर्ष 2015 में वसई पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज है. इस मामले में एक वर्ष कारावास और  50 हजार जुर्माने की सजा भी हो चुकी है. उसके बाद आरोपी ने ऐसी घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया था. माणिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले के मार्गदर्शन में पकड़े गए आरोपी के पास से 137 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं, जिसकी कुल कीमत 619650 रुपए है.