Vaccination
Credit:@ani

    Loading

    भायंदर. अब आप सरकारी केंद्रों के अलावा अपने नजदीक के निजी अस्पताल (Private Hospital) में कोविड वैक्सीन (Vaccine) फ्री (Free) में ले सकते हैं। हालांकि इसका लाभ अभी सिर्फ 44 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ही मिल सकेगा। यह जानकारी उपमहापौर हसमुख गहलोत (Deputy Mayor Hasmukh Gehlot) ने साझा की।

    उपमहापौर ने बताया कि वैक्सीन लेने के लिए नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर कतार में लगना पड़ता है। केंद्र कई लोगों के घर से दूर भी रहते हैं। बरसात में वहां आने-जाने में दिक्कत होगी। नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े, इसीलिए शहर के 47 निजी अस्पतालों में फ्री वैक्सीन की व्यवस्था शुरू की गई है।

    सरकारी केंद्रों पर सुविधा पूर्ववत चालू

    सरकारी केंद्रों पर भी यह सुविधा पूर्ववत चालू रहेगी। उपायुक्त(स्वास्थ्य) डॉ. संभाजी वाघमारे ने कहा कि वैक्सीन फ्री में देना सभी निजी अस्पतालों में मंगलवार से चालू कर दिया गया है। उपमहापौर गहलोत ने कहा कि निजी अस्पतालों को मनपा ही वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। साथ ही प्रति नागरिक 100 रुपए सर्विस चार्ज भी दे रही है। निजी अस्पताल नागरिकों को फ्री में वैक्सीन दे रहे हैं।