Admission

  • एसईबीसी कोटे की सीट जनरल में तब्दील

Loading

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक और शैक्षणिक आरक्षण (एसईबीसी, मराठा आरक्षण) को स्थगिति दी थी, जिसके बाद से अधर में लटकी 11वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आखिरकार  गुरुवार से शुरू होने जा रही है. एसईबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पहले आरक्षित की गई सीटों को भी जनरल कैटेगरी में तब्दील कर दिया गया है. यानी उक्त वर्ग के विद्यार्थियों को अब एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी में आवेदन करना होगा. 26 नवंबर से शुरू प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और 5 दिसंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी.

बता दें कि राज्य में 11वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट लिस्ट घोषित होने के तुरंत बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को स्थगिति दी थी. प्रथम शैक्षणिक सत्र (सेमिस्टर) खत्म हो चुका है, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट में इसको मुद्दे को लेकर सुनवाई हुई और कोर्ट ने राज्य सरकार से बुधवार तक अपनी भूमिका स्पष्ट करने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने आखिरकार प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया. सरकार ने अपने अध्यादेश में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम स्थागिति उठाने के लिए दाखिल की गई विशेष अनुज्ञा याचिका के अधीन रहकर यह निर्णय लिया गया है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • 9 सितंबर के बाद से सभी शैक्षणिक संस्थानों में मराठा आरक्षण न देते हुए प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी.
  • जिन विद्यार्थियों ने 9 सितंबर के पहले मराठा आरक्षण के अंतर्गत आवेदन किया है और अभी तक उन्हें प्रवेश नहीं मिला है तो उक्त विद्यार्थियों को जनरल कैटेगरी में एडमिशन दिया जाएगा.
  • 9 सितंबर तक मराठा आरक्षण के अंतर्गत जिन भी विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है उसे वैध माना जाएगा.

मराठा आरक्षण के तहत आरक्षित सीटें

कुल सीटें – 40,121

अर्जी- 8,057

सीट अलॉट- 4199(फर्स्ट राउंड)

रिक्त सीटें- 35,922

(नोट- रिक्त सीटें अब जनरल कैटेगरी में तब्दील)

प्रवेश प्रक्रिया का टाइमटेबल

  • 26 नवंबर- दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए रिक्त सेटों की घोषणा और 1 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन और कॉलेजे सिलेक्शन का समय.
  • 2 दिसंबर- डिसेंबर-ऑनलाइन आवेदन की जांच प्रक्रिया.
  • 5 दिसंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट की घोषणा.
  • 5 से 9 दिसंबर तक एडमिशन प्रोसेस.
  •  10 दिसंबर  को तीसरे मेरिट लिस्ट के लिए रिक्त सीटों की घोषणा.

मुंबई विभाग की वर्तमान स्थिति

जूनियर कॉलेज – 844

कुल सीटें- 320840

ऑनलाइन प्रवेश – 48284

इनहाउस कोटा – 7008

माइनॉरिटी कोटा – 15757 

मैनेजमेंट कोटा – 1510

पहली मेरिट को लेकर कुल प्रवेश- 72559