दिवा सहित कई लेबल क्रॉसिंग गेट की ओवरहॉलिंग, लॉकडाउन का फायदा

Loading

मुंबई.लॉकडाउन के दौरान रेल यातायात अत्यंत कम होने से कई लेबल क्रॉसिंग गेट की ओवरहॉलिंग करने में मध्य रेलवे के मुंबई मंडल को सफलता मिली है.मध्य रेलवे पर दिवा स्टेशन के लेबल क्रॉसिंग गेट की पूरी ओवरहॉलिंग की गई.

6 जून को अंतरराष्ट्रीय लेबल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि लेबल क्रॉसिंग गेट पार करते समय नागरिकों और वाहनों को आसानी हो, इस उद्देश्य से समय-समय पर ओवरहॉलिंग होती है. अत्यंत व्यस्त रहने वाले  दिवा लेबल क्रॉसिंग पर जेसीबी और अन्य मशीनों की सहायता से पुरानी पटरियां बदलना, स्लीपर्स बदलना, नीचे तक की मिट्टी, कुशन बनाकर ओवरहॉलिंग की गई.

लॉकडाउन में गाड़ियां कम चलने से ब्लॉक लेने में आसानी भी हुई.दिवा लेबल क्रॉसिंग गेट से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं.इसी तरह मुंबई मंडल के भिवंडी-खारबांव सेक्सन,आठगांव-आसनगांव, चूनाभट्टी लेबल क्रॉसिंग गेट की भी ओवरहॉलिंग की गई. मध्य रेलवे के पुणे मंडल में भी 14 लेबल क्रॉसिंग गेट को ओवरहॉलिंग की गई है.