Passengers are increasing in AC local

    Loading

    मुंबई. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के मेन उपनगरीय मार्ग पर शुरू हुई एसी लोकल (AC Local) को धीरे-धीरे यात्रियों का  प्रतिसाद  मिल रहा है। करीब डेढ़  माह पहले 17 दिसम्बर को सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन पर सीएसएमटी (CSMT) से डोम्बिवली (Dombivali) के बीच एसी लोकल की शुरुआत की गई। शुरू के एक माह में एसी लोकल को लेकर यात्रियों का प्रतिसाद ठंडा था, लेकिन पिछले 15 दिनों से यात्री संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। 1 फरवरी से समयानुसार आम लोगों को भी लोकल में यात्रा की इजाजत दी गई है, इससे लोकल में काफी भीड़ बढ़ी है। 

    अब एसी लोकल की तरफ भी यात्री आकर्षित हो रहे हैं। जनवरी माह में एसी लोकल से कुल 14,551 यात्रियों ने यात्रा की, जबकि पिछले 15 दिनों में 10,443 यात्रियों ने यात्रा की। इस तरह औसत रूप से एसी लोकल से मध्य रेल को औसत रूप से रोजाना 27,318 रूपए की आय हो रही है। 8 फरवरी को  सर्वाधिक 53,873 और 15 फरवरी को 26,764 रूपए की आय हुई। रविवार को छोड़ कर एसी लोकल सप्ताह में 6 दिन सीएसएमटी से  डोम्बिवली के बीच चलाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में पहली एसी लोकल 25 दिसंबर 2017 को पश्चिम रेलवे के चर्चगेट से विरार के बीच चलाई गई। मध्य रेलवे के ट्रांस हार्बर पर 30 जनवरी 2020 से पहली एसी लोकल की 16 सर्विस शुरू हुई परंतु लॉकडाउन में उसे बंद कर दिया गया।

    रोजाना चल रही 10 ट्रिप

    मध्य रेलवे पर रोजाना एसी लोकल की 10 ट्रिप चलाई जा रही  है। यात्रियों का कहना है कि ट्रिप बढ़ने पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। एसी लोकल में 5,000 यात्रियों की क्षमता को देखते हुए फ़िलहाल धीरे-धीरे  टिकट और पास की बिक्री बढ़ रही है। औसत रूप से रोजाना 40 से 42 कार्ड और सीजन  टिकटों की बिक्री हो रही है।

     15 दिनों में बढ़े यात्री : शिवाजी सुतार

    मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि मेन लाइन पर प्रायोगिक रूप से एसी लोकल चल रही है, धीरे- धीरे यात्री बढ़ रहे हैं । शिवाजी सुतार ने कहा कि जनवरी की बजाय फरवरी में एसी लोकल में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। पिछले 15 दिनों में लगातार यात्री बढ़ रहे हैं। दैनिक टिकट और सीजन पास से मध्य रेलवे को 15 दिनों में 4 लाख 9 हजार से ज्यादा की आय हुई है। पिछले माह औसत आय 15 हजार 575 रूपए थी, जबकि इस माह 27 हजार 300 के ऊपर पहुंच गई है।

    एसी लोकल

    • 5,964 कुल यात्री क्षमता
    • 1,028 यात्री बैठने की क्षमता
    • 4,936 खड़े  यात्री क्षमता