Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

मुंबई. छठ त्‍योहार के दौरान  यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ देखते हुए पश्चिम रेलवे  3 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगी. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस से पटना और गाजीपुर और पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के बीच ये विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी.

 ट्रेन सं. 09023 बांद्रा टर्मिनस-पटना विशेष ट्रेन  15 नवम्‍बर को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 3.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11.45 बजे पटना पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन सं. 09024 पटना-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 17 नवम्‍बर को पटना से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 12.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी.  ट्रेन सं. 09015 बांद्रा टर्मिनस-पटना विशेष ट्रेन 16 नवम्‍बर को बांद्रा टर्मिनस से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 10.30 बजे गाजीपुर पहुँचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09016 पटना-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 18 नवम्‍बर को गाजीपुर से शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी. 

बुकिंग 12 नवम्बर से शुरु होगी

ट्रेन  09269 पोरबंदर-मुज़फ्फरपुर विशेष ट्रेन 13 नवम्‍बर को पोरबंदर से शाम 4.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 6.10 बजे मुज़फ्फरपुर पहुंचेगी. प्वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09270 मुज़फ्फरपुर-पोरबंदर विशेष ट्रेन 16 नवम्‍बर को मुज़फ्फरपुर से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्‍या 09023, 09015 और 09269 की बुकिंग 12 नवम्बर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी.