Representative Image
Representative Image

    Loading

    मुंबई. मुंबई (Mumbai) में मंगलवार रात बीएमसी (BMC) को कोरोना रोधी टीके (Vaccines) का 1 लाख डोज प्राप्त हुआ है। बीएमसी ने सभी टीका केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरु करेगी। यह टीका 45 वर्ष के नागरिकों को दिया जाएगा। बीएमसी ने कहा कि वह पहला और दूसरा डोज लेने वालों के लिए अलग कतार होगी। दोपहर तक टीका केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचाने के बाद टीकाकरण शुरु किया जाएगा। 

    दोपहर 12 से 5 की शिफ्ट में टीका का पहला डोज लेने आने वालों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। दूसरा डोज लेने आने वाले नागरिकों को वॉक इन की सुविधा दी गई है। 18 से वर्ष के नागरिकों के लिए पहले से निर्धारित पांच केंद्रों पर टीकाकरण जारी रहेगा।टीका केवल, मनपा और सरकार के केंद्रों पर होगा।