मीरा- भायंदर में अनलॉक का साइड इफेक्ट, 25 दिन में 2326 लोग कोरोना पॉजिटिव

Loading

 – अब तक 3326 लोग हुए संक्रमित 

– 145 लोगों ने तोड़ा दम

 – 27 मार्च को मिला था पहला मरीज

अरुण कुमार गुप्ता

भायंदर. मीरा- भायंदर में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.यह वृद्धि अनलॉक मैं और तेजी से हुई है. मात्र 25 दिन में ही 2326 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. क्षेत्र में अब तक 3326 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि 145 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. उल्लेखनीय है कि कोरोना का पहला मरीज 27 मार्च को मिला था और लाकडाउन के दौरान मार्च महीने से 5 जून तक केवल 750 मरीज पाए गए थे लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या अनलॉक के दौरान तेजी से बढ़ी है. 

अनलॉक में दुकानें खुलने लगीं. लोग पहले की तरह सड़कों पर उतरने लगे. सब्जी मार्केट, मछली मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो गई. लोग बेखौफ नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. नतीजे में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी और मीरा-भायंदर मनपा प्रशासन को एक बार फिर लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ा. लॉकडाउन 1 जुलाई शाम 5 बजे से 10 जुलाई को मध्य रात तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी. 

जीवनावश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी

मनपा द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार डी मार्ट, स्टार बाजार, बिग बाजार व शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे. इसके अलावा किराना की दुकानें, सब्जी मार्केट, फल, बेकरी,मछली मार्केट व चिकन की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं जीवन आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुबह 9 से रात 11 बजे तक जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान दूध व डेयरी की दुकानें सुबह 5 से 10 बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा मेडिकल स्टोर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक और अस्पतालों के मेडिकल स्टोर 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है. आटा चक्की पहले की तरह खुली रहेंगी, जबकि टैक्सी कैब अत्यावश्यक में चालक सहित तीन पैसेंजर, ऑटो रिक्शा में चालक सहित तीन पैसेंजर व आवश्यक काम के लिए दोपहिया को अनुमति दी गई है. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि अब तक मिले 3326 संक्रमित मरीजों में 2364 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 10423 मरीजों का स्वेब टेस्ट के लिए भेजा गया है, 6244 टेस्ट निगेटिव आए हैं.

विधायक गीता जैन भी संक्रमित

 इस बीच खबर है कि मीरा- भायंदर की निर्दलीय विधायक गीता जैन कोरोना पाजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही मीरा-भायंदर मनपा अग्निशमन दल के प्रमुख सहित 4 अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव हुए हैं.विधायक गीता जैन होम कोरंटाइन हुई है. बताया जाता है कि विधायक गीता जैन को हल्के लक्षण है.