Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

Loading

नागपुर. सिटी सहित जिले में भी अब कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. रोजाना पाजिटिव मिलने वालों की संख्या तो बहुत तेज रफ्तार से बढ़ ही रही है साथ ही इससे मरने वालों की संख्या अब भयावह होती जा रही है. मंगलवार को जिले में 38 मरीज कोरोना की बलि चढ़ गए. इसमें 26 नागपुर सिटी के हैं. वहीं जिले के ग्रामीण भागों से 9 और जिले के बाहर के 3 मृतकों का समावेश है. हालत यह है कि अब तो पाजिटिव की संख्या भी 10 हजार को पार कर गई है.

एक दिन पहले सोमवार को 19 मरीजों की मौत हुई थी लेकिन अगले 24 घंटे में उससे दोगुने मरीज कोरोना काल के गाल में समा गए. एक ही दिन में 38 मौतों से अब स्वास्थ विभाग के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. हालत यह कि अब मरने वालों में बुजुर्गों ही नहीं बल्कि युवाओं और बच्चों का भी समावेश हो रहा है. मंगलवार को 38 मौतों के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 372 पर पहुंच गई है. डाक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों ने अपील की है कि नागरिक अभी भी संभल जाएं और कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजिंग, बार-बार हाथ धोने की उपाययोजना करें. बहुत जरूरू हो तभी घरों के बाहर निकलें.

10 हजार के पार पाजिटिव
अब जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. मंगलवार को सर्वाधिक 977 पाजिटिव मरीज मिलने से यह आंकड़ा अब 10361 हो गया है. इसमें 7196 सिटी के और 3165 ग्रामीण भागों का समावेश है. जो 977 रिपोर्ट पाजिटिव आई है उसमें मेयो लैब से 145, मेडिकल से 105, एम्स से 57, प्राइवेट लैब 612, एंटीजेन 58 का समावेश है. 

बढ़ गए एक्टिव केस

अब एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 3462 पर पहुंच गई. सभी का उपचार जारी है. इसमें 2189 सिटी के और 1273 ग्रामीण भागों से हैं. मंगलवार को 2200 नमूनों की जांच की गई. अब तक 1,03,319 की जांच की जा चुकी है. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 5015 है. सिटी में रिकवरी रेट भी गिरता जा रहा है. मंगलवार की स्थिति में रिकवरी रेट 48.40 फीसदी था. यह शुरुआती समय में 70-80 फीसदी था. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि हालात कैसे बिगड़ते जा रहे हैं.

10361 कुल संक्रमित

5015 हुए स्वस्थ

977 नये पाजिटिव

372 की मौत